उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर सीट पर प्रत्याशी की जीत को लेकर क्या है लोगों की राय ?

पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. वहीं चुनाव से पहले हर दिन समीकरणों में बदलाव देखा जा रहा है. सुलतानपुर की वीआईपी सीट में भी घामासान की स्थिति दिख रही है. आइए जानते क्या प्रत्याशियों की जीत को लेकर क्या कहना है सुलतानपुर के लोगों का.

etv bharat

By

Published : May 9, 2019, 12:29 PM IST

सुलतानपुर: चुनाव अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है, जिसके चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. जनपद में छठे चरण में मतदान होने हैं. भाजपा से मेनका गांधी, गठबंधन से बाहुबली प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद संजय सिंह आमने सामने हैं. वहीं प्रत्याशियों की जीत को लेकर क्या कहना है जिले के लोगों का आइए जानते हैं.


कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान से राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता रंजना सिंह कहती हैं कि-

  • कांग्रेस से डॉक्टर संजय सिंह है. जो राष्ट्रीय स्तर के नेता है.
  • उनसे भी बढ़ाकर मेनका गांधी का है. जो भारतीय जनता पार्टी से हैं.
  • जनता पीएम मोदी की योजनाओं को पूरा करने के लिए 5 साल का और समय देना चाहती है.
    प्रत्याशियों को लेकर अपनी बात रखते लोग.


नगर पालिका क्षेत्र के बुद्धिजीवी सभासद सभासद राज देव शुक्ला कहते हैं कि-

  • गठबंधन प्रत्याशी ने मायावती और अखिलेश यादव की जनसभा करके गठबंधन की वोट को बटोरने का काम किया है.
  • भारतीय जनता पार्टी मोदी मैजिक के सहारे उतरी है. मेनका गांधी का भी बड़ा कद है.
  • शुरुआत में तो लगा कि भाजपा और मेनका गांधी पीछे नजर आ रहे हैं.
  • तस्वीर बदल रही है और अब भाजपा संघर्ष करते नजर आ रही है .

साहित्यकार राज खन्ना कहते हैं कि-

  • या तो मोदी के नाम पर वोट मांगा जा रहा है या मोदी के खिलाफ वोट मांगा जा रहा है.
  • उन्होंने हर तरफ मोदी का ग्लैमर चलने की बात स्वीकार की.
  • वह कहते हैं कि मोदी के आगे जातिगत राजनीतिक आंकड़ा भी धराशाई होता नजर आ रहा है.
  • मतगणना का परिणाम ही कुछ साफ करने की स्थिति में होगा.

सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन के बीच संग्राम की स्थिति है. दोनों आमने सामने हैं. घमासान की स्थिति है. मोदी के नाम पर और मोदी के विरोध पर राजनीति चल रही है. गठबंधन में बाहुबली प्रत्याशी की छवि लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details