उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : कुछ इस अंदाज में जनता ने किया आभार व्यक्त और कहा थैंक्स...

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान स्थानीय निवासियों ने पुलिसकर्मियों, पत्रकारों, डॉक्टरों और सफाईकर्मियों के हौसले को देखते हुए उन्हें रसगुल्ला खिलाकर अभार व्यक्त किया.

सफाईकर्मियों को खिलाया रसगुल्ला
सफाईकर्मियों को खिलाया रसगुल्ला

By

Published : Apr 14, 2020, 7:44 AM IST

सुलतानपुर: जनपद में लॉकडाउन के दौरान जनता ने पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी, चिकित्सक और सफाईकर्मियों के प्रति आभार जताने का एक नया अंदाज चुना. नागरिकों ने उन्हें रसगुल्ले खिलाकर पानी पिलाया. जनता ने इस मुश्किल घड़ी में लॉकडाउन को सफल बनाने में लोगों का आभार जताया.

सफाईकर्मियों को खिलाया रसगुल्ला


रसगुल्ले खिलाकर जताया आभार
लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिसकर्मियों, अफसरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की अहम भूमिका देखने को मिल रही है. इसके अलावा नगर पालिका के सफाईकर्मी का भी आभार जताया गया. सुलतानपुर में कुछ अलग अंदाज में आभार जताने का कार्यक्रम चला. जनता ने इन सभी लोगों को रसगुल्ला खिलाते हुए थैंक्यू बोला.

सफाईकर्मियों को खिलाया रसगुल्ला


स्थानीय निवासी अनिल द्विवेदी ने कहा कि हमारे पत्रकार साथी, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी सड़कों पर लॉकडाउन के दौरान अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं. उन्हें आभार जताने के लिए रसगुल्ला खिला रहे हैं. रसगुल्ले का उद्देश्य मीठे से जुड़ा हुआ है. यानी समाज में मिठास घोलना हमारा मकसद है. यह मीठा सा संदेश यह है कि लॉकडॉउन को सफल बनाएं और कोरोना वायरस को देश से भगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details