उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया घूसखोरी का आरोप - सुलतानपुर किसान

यूपी के सुलतानपुर में किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया. किसानों ने पुलिस पर आरोप लगाय कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2019, 9:57 PM IST

सुलतानपुर: जिले के किसान सोमवार को उग्र होकर सड़क पर उतर आए. किसानों ने लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया. किसानों ने एमपी, एमएलए को घूसखोर ठहराते हुए प्रधान और पुलिस को दलाल करार दिया. किसानों के प्रदर्शन के चलते कई घंटों तक जाम लगा रहा.

किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन.

पढ़ें: हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत

किसानों ने किया उग्र प्रदर्शन
जिले के किसान लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. कई बार धरना प्रदर्शन हुआ लेकिन सांसद हो या विधायक. उनकी समस्याओं को किसी ने नहीं सुना. सोमवार को किसान उग्र हो गए और लंभुआ तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. जहां हाईवे जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.प्रदर्शन के दौरान किसान चिल्ला चिल्ला कर बोले कि थानों में घूसखोरी चल रही है. महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details