सुलतानपुरःब्राह्मण और क्षत्रियों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने पर सपा विधायक अबरार अहमद के खिलाफ जिले के लोगों ने आक्रोश जताया है. विधायक के क्षेत्र के ही नागरिकों ने सड़क पर उतर कर खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को प्रेषित करने की मांग उठाई गई है. नागरिकों की तरफ से विधायक की गिरफ्तारी की मांग किए जाने और आंदोलित होने से सपा खेमे में हलचल मच गई है. वहीं, भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी ने विधायक अबरार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी सपा विधायक के बयान पर टिप्पणी की है.
बता दें कि 28 सितंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा सुलतानपुर आए थे. समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद, लंभुआ सीट से पूर्व विधायक संतोष पांडे, जयसिंहपुर सीट के पूर्व विधायक अरुण वर्मा, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, महामंत्री सलाहुद्दीन और कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने दो दिवसीय बैठक शहर में की थी. इस दौरान समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक अबरार अहमद ने आपत्तिजनक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने ब्राह्मण और क्षत्रियों को चोर कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि हिंदू जाति के लोगों के वोट की उन्हें जरूरत नहीं है.
सपा विधायक की तरह से इस बयान के बाद सपा खेमे में सन्नाटे की स्थिति देखी जा रही है. जिला अध्यक्ष हों या पूर्व विधायक कोई इस प्रकरण पर बोलने को तैयार नहीं है. विधायक अबरार अहमद के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे सर्वोदय सिंह ने बताया कि विधायक द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान बेहद खेद पूर्ण है. विधायक अबरार अहमद को जब तक गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.