सुलतानपुर: पुलिसिया कार्यशैली के खिलाफ नागरिकों को गुस्सा अब सड़क पर उठने लगा है. गुरुवार को एसपी कार्यालय के सामने पोस्टर के साथ प्रदर्शनकारियों ने कादीपुर कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी की. उनके निलंबन की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को ज्ञापन भी दिया. इस दौरान एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही.
सुलतानपुर में खाकी के खिलाफ प्रदर्शन एसपी कार्यालय पर एकत्र हुए नागरिकदरअसल कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई हुई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया था. जिसके बाद मामला पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, कादीपुर पुलिस की लचर कार्रवाई को मुद्दा बनाते हुए एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया.
बंद करिए कोतवालीप्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनकी सुनवाई कादीपुर कोतवाली में नहीं हो रही, तो कोतवाली बंद कर दी जाए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. यह भी कहा कि कोविड-19 को लेकर जारी गाईडलाईन का अनुपालन हर हाल में करें.प्रदर्शन की सूचना पर नगर कोतवाल ने सभी चौकी प्रभारियों को सूचना दी, जिस पर कई चौकी प्रभारी साथ ही नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया गया. लेकिन वे अपने प्रदर्शन पर अड़े रहे और कोतवाल के नीलंबन की मांग करते रहे.
जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी कार्रवाईएसपी सुल्तानपुर ने बताया कि पूरे मामले में जांच कराई जा रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर यदि दोषी मिले तो कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रकरण में पहले ही मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है.