उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: नागरिकों ने भरा संकल्प पत्र, उठाया बेटियों को पढ़ाने और बचाने का बीड़ा - सुलतानपुर खबर

यूपी के सुलतानपुर में 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नागरिकों से संकल्प पत्र भराए गए.

नागरिकों ने भरा संकल्प पत्र
नागरिकों ने भरा संकल्प पत्र

By

Published : Mar 17, 2020, 8:13 PM IST

सुलतानपुर: अवध क्षेत्र में लोकगीतों का विशेष महत्व होता है. लोकगीत से भावनात्मक रूप से नागरिक जुड़े होते हैं. इसीलिए 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' अभियान में इस बार लोक गीतकारों को शामिल किया गया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से तहसील सदर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया. नागरिकों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाएंगे और भ्रूण हत्या से बचेंगे और लोगों को भी इसकी जानकारी देगें.

नागरिकों ने भरा संकल्प पत्र.
'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' अभियान में जिला अधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा शामिल हुए. इसमें वन स्टॉप सेंटर की पदाधिकारी और महिला कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया.

जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद लोकगीत के माध्यम से मंगलवार को इस अभियान के प्रचार-प्रसार किया गया. यह लोकगीतकार पूरे जिले में भ्रमण करेंगे और 'बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ' का नारा बुलंद करेंगे.

इस मौके पर जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ' अभियान के तहत एक नया तरीका सुलतानपुर में अपनाया गया है. जिसके तहत लोगों से संकल्प पत्र भरवाए गए हैं. इसे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा. जिसकी एक प्रति हमारे पास होगी और दूसरी प्रति संकल्प पत्र भरने वाले को दी जाएगी.

बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने का जो संकल्प है, उसे हम हर घर तक पहुंचाना चाहते हैं. सुलतानपुर के जितने भी परिवार हैं, उन सब को यह फार्म दिया जाएगा. उनसे संकल्प पत्र भरवाया जाएगा और इसका महत्व बताया जाएगा. उनकी सहमति लेकर अभियान को सफल बनाया जाएगा.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी सुलतानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details