सुलतानपुरःबाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं. जेसीबी से दीवार और दरवाजा ढह जाने के मामले के बाद फरार तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. दो मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे ने यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है.
बाहुबली चंद्रभद्र सिंह के तीन गुर्गों पर 10 हजार का इनाम घोषित - जांच में जुटी सुलतानपुर पुलसि
यूपी के सुलतानपुर में बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने फरार चल रहे बाहुबली चंद्रभद्र सिंह के तीन गुर्गों पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है.
अगवा करने में सामने आए तीन नए नाम
मामले की जांच में सामने आया कि पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के गुर्गे अंशू सिंह, विजय यादव और दीपक सिंह भी भी मामले में संलिप्त पाया गया. जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने इनके ऊपर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं इसमें अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया था.
लगातार दबिश दे रही पुलिस
पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू के तीन गुर्गों को वादी को अगवा किए जाने के मामले में शामिल पाया गया है. जिसके आधार पर इन सभी के खिलाफ 10,000 का इनाम घोषित किया गया है. एसपी के मुताबिक लगातार पुलिस टीम दबिश देकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. तीनों बदमाश फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.