उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाने का लिया संकल्प - private organization awareness campaign

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में निजी संगठन द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जागरूकता कार्यक्रम में आशा बहू और स्वास्थ्य कर्मियों ने निजी कर्मचारियों के साथ घर-घर जागरूकता अभियान फैलाने का संकल्प लिया.

निजी संगठन जागरूकता अभियान का आयोजन.

By

Published : Nov 14, 2019, 7:22 PM IST

सुलतानपुर: सरकारी तंत्र के धरातल पर सफल नहीं होने से अब निजी संगठन जागरूकता अभियान चलाने के लिए आगे आ गए हैं. एनजीओ के आवाहन पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में आशा बहू और स्वास्थ्य कर्मियों ने निजी कर्मचारियों के साथ घर-घर जागरूकता अभियान फैलाने और टीकाकरण कराने का संकल्प लिया.

निजी संगठन जागरूकता अभियान का आयोजन.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर पहुंचे हास्य कलाकार के. के. गोस्वामी, ईटीवी भारत से की बातचीतग्रामीण अंचल में शिक्षा का स्तर अभी भी शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है. इसकी वजह से साबुन से हाथ धोने और शत-प्रतिशत टीके कराने की कार्य योजना साकार नहीं हो पा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी संगठनों का सहयोग लेने का निर्णय लिया है.

स्वास्थ्य संवर्धन योजना के तहत घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. निजी संगठनों की मदद से स्वास्थ्य कर्मी द्वार जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. टीकाकरण के लिए और स्वच्छता के तहत हाथ धुल कर खाद्य पदार्थ लेने के लिए.
-डॉ चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी, सीएमओ

300 से अधिक गांव प्रथम चरण में लिए गए हैं. इन सभी गांव में हाथ धोने की जागरूकता फैलाने के लिए कर्मचारियों को भेजा जाएगा और अभियान चलाया जाएगा.
-रमेश मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details