सुलतानपुर: अफसरों को झांसा देकर कारागार से बाहर आया नटवरलाल
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस को झांसा देकर एक बंदी जिला कारागार से बाहर आ गया. जब मामला प्रकाश में आया तो आनन-फानन में पुलिस ने बंदी को वापस जिला कारागार भेज दिया.
सुलतानपुर पुलिस.
सुलतानपुर: जिला कारागार में बंद एक बंदी ने जिला कारागार अफसरों को चकमा दे दिया. वह फर्जी रिहाई पत्र से झांसा देकर जिला कारागार से बाहर आ गया. जब पोल खुली और बंदी किशोर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के प्रयास में था. इसी बीच कारागार पुलिस सक्रिय हो गई और बंदी को वापस जिला कारागार सुलतानपुर ले गई. इस नाटकीय घटनाक्रम से कलेक्ट्रेट परिसर में चर्चा का माहौल गर्म रहा.
- मामला अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र का है.
- दुराचार के आरोप में विनय कोरी निवासी अग्निहोत्री सरैया को जिला कारागार सुलतानपुर में निरुद्ध किया गया था.
- पुलिस की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था.
- आरोपी ने फर्जी रिहाई पत्र का सहारा लिया और जिला कारागार से बाहर आ गया.
- मामले की पोल खुली तो कारागार पुलिस सकते में आ गई.
- नौकरी जाने के खौफ से आनन-फानन में उपनिरीक्षक अपने निजी वाहन से कलेक्ट्रेट स्थित किशोर न्यायालय पहुंचे और आरोपी को जिला कारागार लेकर पहुंचे.
- पूरे मामले में अधिकारी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं.