उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की शादी की आड़ में ली पैरोल, मुंबई पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार - sultanpur latest news

यूपी के सुलतानपुर के रहने वाले एक शख्स को 1994 में मुंबई में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. उसने न्यायालय से बेटी की शादी की बात कहकर पैरोल ली और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

न्यायालय सुलतानपुर
न्यायालय सुलतानपुर

By

Published : May 16, 2021, 8:09 PM IST

सुलतानपुर:1994 में मुंबई में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे वेद प्रकाश सिंह निवासी सुलतानपुर कोतवाली देहात ने बेटी की शादी का सहारा लेकर न्यायालय से पैरोल ली थी. इसके बाद वह मुंबई पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया. कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सराय अचल गांव निवासी वेद प्रकाश सिंह से जुड़ा हुआ है. मुंबई में रहने के दौरान 1994 में हत्या के मामले में वह वांक्षित हो गया था. लंबे समय तक वह फरार रहा और कड़ी मशक्कत के बाद मुंबई पुलिस के हाथ लगा था. उसको न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय अचल गांव में बेटी की शादी की बात कहते हुए उसने न्यायालय से राहत देने की मांग की और पैरोल ली. इसके बाद एक उपनिरीक्षक और सिपाहियों की टीम के साथ वेद प्रकाश सिंह को मुंबई से सुलतानपुर लाया गया. उसने लॉकडाउन का हवाला देकर शादी टालने की बात कही. इसके बाद वह मुंबई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस टीम ने दबिश देना शुरू कर दिया है. ग्रामीण फरार आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं. इसको लेकर आए दिन ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोक हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details