सुलतानपुर:सांसद मेनका गांधी के क्षेत्र में स्थितप्राथमिक विद्यालय में 2 किलो आलू और दो किलो टमाटर के सहारे 185 नौनिहालों को मिड डे मील खिलाने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार में संलिप्तता पाए जाने पर प्रधानाचार्य का वेतन रोकने का आदेश जारी करते हुए चार्जशीट जमा की है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के कुड़वार विकासखंड अंतर्गत बहमरपुर ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है. स्थानीय ग्राम प्रधान राम कुमार कश्यप ने जिलाधिकारी से कम मात्रा में भोजन कराए जाने की शिकायत की थी. डीएम रवीश गुप्ता ने प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लिया था. जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जांच टीम गठित करते हुए पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था. रिपोर्ट में 2 किलो आलू, 1 किलो टमाटर और 2 किलो मटर के सहारे 185 बच्चों को मिड-डे-मील खिलाया जा रहा था. मासूम बच्चों के भोजन में भ्रष्टाचार किए जाने के मामले को बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. पूरे मामले में अफसरों की सक्रियता से हड़कंप मचा हुआ है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से कंपोजिट विद्यालय बहमरपुर प्राचार्य सुनीता सिंह का वेतन रोक दिया गया है. जांच टीम की तरफ से उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. पूरे मामले में प्रधान को भी नोटिस जारी की जा रही है. जिससे विद्यालय में समुचित खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सके. नौनिहालों के भोजन में लापरवाही बरतने के मामले को गंभीरता से लिया गया है.
मेनका गांधी के क्षेत्र में 5 किलो सब्जी में 185 बच्चों को परोसा जा रहा था मिड डे मील, प्रिसिंपल पर हुई कार्रवाई - मिड डे मील में भ्रष्टाचार
मेनका गांधी के क्षेत्रीय प्राथमिक स्कूल में दो किलो आलू और मटर से 185 नौनिहालों को मीड डे मील खिलाने के मामले में प्राचार्य के वेतन रोकने के आदेश के साथ चार्जशीट जमा की गई है.
मिड डे मील.