सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करेंगे. एक्सप्रेस वे के शुभारंभ के ठीक बाद वायुसेना के युद्धक विमान हवा में अपने करतब दिखाएंगे. प्रशासन और एयरफोर्स के अधिकारियों ने तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान नागरिकों के बैठने के समुचित प्रबंध प्रशासन और यूपीडा की तरफ से किये जा रहे हैं.
सुलतानपुर से गुजरने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के साथ ही पूर्वांचल के नौ जिलों के लिए विकास के नए दरवाजे भी खुल जाएंगे. यातायात बेहतर होने से तरक्की की राहें आसान हो जाएंगी.
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी, यूपीडा के मुख्य कार्यपालक के साथ ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा समेत वायु सेना के आलाधिकारी तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं. फिलहाल आजमगढ़ से फैजाबाद और सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ जाने में पांच से छह घंटे लगते हैं. एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने के बाद यह दूरी मात्र साढ़े तीन से चार घंटे में तय हो जाएगी.