सुल्तानपुर :अभी गरीब और असहाय किस्म के लोग जिला अस्पताल में अवैध वसूली का शिकार हो रहे हैं. कहने को योगीराज है, लेकिन सरकारी अस्पताल में खून चढ़ाने के लिए 3000 रुपये की मांग की जा रही है. जिसका जीता जागता सच सुल्तानपुर जिला अस्पताल में देखने को मिला. एक गरीब परिवार खून का प्रबंध नहीं कर सका, जिसके लिए 3000 की रकम नर्स की तरफ से मांगा गया था. जिसके चलते गर्भवती महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि मौत की वजह अस्पताल प्रशासन ने अधिक गंभीर रूप से बीमार होने को बताया है.
मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के घाटमपुर का है, वहां की स्थानीय निवासी निशा पांडे पत्नी राजेश गर्भवती थी, प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे नव गिरवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पहले डॉक्टर परीक्षण करते रहे और समुचित इलाज नहीं किया. इलाज के अभाव में महिला की स्थिति बेहद नाजुक हो गई.