उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल भेजे गए समर्थक के परिजन से मिले प्रह्लाद मोदी - प्रहलाद मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे, जहां वह जेल भेजे गए अपने समर्थक जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मुलाकात की.

जेल भेजे गए समर्थक के घर पहुंचे प्रहलाद मोदी
जेल भेजे गए समर्थक के घर पहुंचे प्रहलाद मोदी

By

Published : Feb 4, 2021, 1:53 PM IST

सुलतानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी जेल भेजे गए अपने समर्थक जितेंद्र तिवारी के पैतृक आवास पहुंचे, जहां पर समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा. प्रह्लाद मोदी को बाईपास के रास्ते बिना रुके हुए पुलिस अफसरों ने रवाना किया. इस दौरान पैतृक आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

समर्थकों का लगा जमावड़ा

सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरैना तिवारीपुर गांव में समर्थकों का गुरुवार की सुबह से जमावड़ा लगा रहा. इस बीच लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल पर प्रह्लाद मोदी का काफिला पहुंचने पर पुलिस बल भी पहुंचा. लेकिन बाईपास के रास्ते उन्हें अयोध्या की तरफ रवाना कर दिया गया. कूरेभार थाना क्षेत्र के मुरैना तिवारीपुर गांव में अपने समर्थक जितेंद्र तिवारी के परिजनों से मिलने प्रहलाद मोदी पहुंचे हैं.

पीएमओ कार्यालय की सूचना पर हुई थी कार्रवाई

जितेंद्र तिवारी को प्रह्लाद मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के चलते मुकदमा दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया था. क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला ने शहर के विकास भवन में प्रह्लाद मोदी के समर्थक जितेंद्र की गिरफ्तारी करते हुए यह कार्रवाई की थी. इसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना आने की बात कही जा रही थी. वहीं पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम मौके पर किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी पल पल पर नजर रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details