उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Purvanchal Expressway: बारिश में धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, कई वाहन क्षतिग्रस्त - poorvanchal express collapsed in sultanpur

सुलतानपुर में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे धंस गया. इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये.

etv bharat
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

By

Published : Oct 7, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 2:57 PM IST

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में बना लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पहली ही बरसात में धंस गया. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए लिखा है "हाल-फिलहाल ही बना 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' अभी दो बरसात भी नहीं देख पाया कि टूटकर धंस गया. सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा?".

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे धंसने से वाहन क्षतिग्रस्त

दरअसल, दो दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हलियापुर के पास अचानक सड़क धंस गई और लगभग 15 फीट का गड्ढा हो गया, जिस कारण कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिली. कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई थीं. सूचना पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत बचाव कार्य किया. जबकि एक्सप्रेस वे पर आ रही गाड़ियों का डायवर्जन भी किया गया. इसके बाद यूपीडा टीम ने गड्ढे को भर दिया.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को सही करती जेसीबी

मई में भी बैठी था एक्सप्रेस वे:वैसे 11 माह पूर्व बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेस वे पर सड़क बैठने का ये पहला मामला नहीं है. मई 2021 में भी तीन दिनों तक हुई बरसात में कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेस वे के अंडर पास की बीम दरक गई. अंडरपास की रेलिंग और फुटपाथ की मिट्टी बह गई. सड़क में दरार आ गई है.

पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया

नवंबर में हुआ था लोकार्पण: पिछले वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से बने 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तानपुर में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था. इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिले काफी लाभान्वित हो रहे हैं.

एयर स्ट्रिप तक गई है बनाई: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवर ब्रिज, साथ बड़े सेतु, 118 छोटे सेतु, 13 इंटरचेंज, पांच रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपास और 503 पुलियों का निर्माण हुआ है. एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लैंडिंग/टेक ऑफ के लिए जनपद सुल्तानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी हुआ है.

वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे धंसने के मामले में यूपीडा ने सफाई दी है. यूपीडा के प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा है कि केबल डाली जा रही थी, बारिश के कारण मिट्टी बह गई और सड़क धंस गई थी. सड़क की मरम्मत कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- आगरा में फुटवियर ट्रेड फेयर आज से, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल करेंगे उद्घाटन


Last Updated : Oct 7, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details