सुलतानपुर:जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में असहायों के घरों में पानी भर गया. लंभुआ थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन चालक पद पर तैनात सिपाही ने असहायों को भोजन करवाया और सराहनीय कार्य करते हुए हर संभव मदद करने का प्रयास किया.
क्या है मामला
- लंभुआ थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध जनवारी नाथ धाम स्थित है.
- जहां पर अनाथ, बेघर, भूमिहीन लोग भिक्षाटन करके अपना जीवनयापन करते हैं.
- लंभुआ थाने में तैनात चालक वीरेंद्र पटेल को यह लोग जनवारी नाथ धाम में नहीं मिले.
- लगातार बारिश से घर में पानी भर गया है और लोग बैठकर रात गुजार रहे हैं.
- पूछताछ में चालक को जब इसकी जानकारी मिली तो चालक असहायों के घर मदद के लिए पहुंचा.
- पुलिसकर्मी ने भोजन बनवाया और सरकारी वाहन की मदद लेकर कई दिन से भूखे लोगों को भोजन कराया.
- वहीं निराश्रित और बेघर हुए इन लोगों ने मित्र पुलिस की काफी तारीफ की.