उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदलते परिवेश में अपराध की बदलती तस्वीर: सीएम योगी - sultanpur today news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित कर कहा कि सोशल मीडिया की सक्रियता से अपराध की प्रवृत्ति जिले, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बदली हुई देखी जा रही है.

सुलतानपुर पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Aug 27, 2019, 10:09 PM IST

सुलतानपुर:सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करने सुलतानपुर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने शिलापट का पर्दा हटाकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भवन का शुभारंभ किया. इस दौरान जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार समेत आला प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौजूद रहे.

सीएम योगी ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारंभ

योगी ने कहा बदलते परिवेश में अपराध की बदलती तस्वीर-

  • सोशल मीडिया की सक्रियता से अपराध की प्रवृत्ति जिले, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बदली हुई देखी जा रही है.
  • इससे निपटने के लिए पुलिस को तैयार होना होगा. आज के बदलते हुए परिवेश में अपराध की प्रवृत्ति बदली है.
  • सुलतानपुर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर इस परिवर्तन के लिए अफसरों को तैयार रहना होगा.
  • रिक्रूटो को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेनिंग के अलावा बदलते साइबर क्राइम के लिए हमें विशेष रूप से अलर्ट रहना होगा.

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में अपराध की तस्वीर बदल रही. पुलिस के लिए यह चुनौती है कि वह प्रदेश, जिले और राष्ट्रीय स्तर पर बदल रहे अपराध को पहचाने और उससे लड़ने के लिए तैयार रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details