सुलतानपुरःजिले के सर्राफा कारोबारी का लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दिनदहाड़े अपहरण के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कारोबारी को बाराबंकी से बरामद कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने घटना से पर्दा उठाते हुए बताया कि पैसे की देनदारी से बचने के लिए बाराबंकी में बैठकर गोल्डी ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने गोल्डी को उसके परिजनों को सौंप दिया है.
एसपी ने बताया कि फराजुल रहमान उर्फ गोल्डी सर्राफा कारोबारी है, जो जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का निवासी है. उसके परिजन गुरुवार को कार्यालय पहुंचकर अपहरण की शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि बुधवार देर शाम नगर कोतवाली के पयागीपुर चौराहे पर प्राइवेट वाहन में वाराणसी जाने के लिए बैठा था. लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर उसका अपहरण कर लिया गया. पीड़ित परिजन कोई पुरानी रंजिश भी नहीं बता पा रहे थे. नगर कोतवाली में अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था.