उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालिक को बचाने के लिए पालतू कुत्ते ने गंवाई थी जान, पुलिस ने सपा नेता सहित 2 के खिलाफ दर्ज किया केस - Case registered against SP leader

पालतू कुत्ते को गोली मारने के मामने में पुलिस ने सपा नेता सहित 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान
कुत्ते ने बचाई मालिक की जान

By

Published : Jun 6, 2022, 7:26 PM IST

सुलतानपुर :पालतू कुत्ते को गोली मारने के मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक की तहरीर पर सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव समेत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद यह कार्रवाई की है. कोतवाली देहात के थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. विवेचना की कार्रवाई की जा रही है.

ये है मामला :
बीते रविवार को सुलतानपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत विकवाजितपुर गांव में गोली लगने से एक पालतू कुत्ते मैक्स) की मौत हो गई थी. विकवाजितपुर गांव निवासी विशाल श्रीवास्तव उर्फ शनि का पालतू कुत्ता मैक्स रामबरन वर्मा पीजी कॉलेज के प्रबंधक व सपा नेता अनिल वर्मा द्वारा किए गए फायर से घायल हो गया था. बाद में कुत्ते की मौत हो गई थी. रविवार को विशाल और अनिल का कुछ आपसी विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने पर अनिल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से विशाल पर फायर किया था. लेकिन इसी बीच विशाल का पालतू कुत्ता बीच में आ गया और गोली कुत्ते को लग गई.

इसे पढ़ें- कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, सीने पर खाई गोली, जान देकर मालिक को बचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details