सुलतानपुर :सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान पटाखा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध पटाखा और बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सुलतानपुर में कई ऐसे लोग पटाखा कारोबार कर रहे हैं, जिनके पास ना तो लाइसेंस है और ना ही प्रशासनिक व्यवस्था के तहत रजिस्ट्रेशन है.
अवैध पटाखा कारोबार पर पुलिस की छापेमारी, एक गिरफ्तार - छापेमारी में अवैध पटाखा और बारूद बरामद
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान पटाखा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में बड़े पैमाने पर अवैध पटाखा और बारूद बरामद किया गया है. कई लोगों के पास इसके लाइसेंस भी नहीं थे. पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पटाखा कारोबार परिसर में पुलिस ने की छापेमारी
जानिए क्या है पूरा मामला
- सुलतानपुर का कूरेभार कस्बा पहले से भी संदिग्ध रहा है.
- इसी क्रम में अवैध रूप से पटाखा बनने की पुलिस को सूचना मिली.
- सूचना पर थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और कारोबार परिसर में छापेमारी की.
- छापेमारी में लगभग 8 से 10 बोरा पटाखा और बारूद बरामद किया गया है.
- पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोहम्मद गफ्फार नामक एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. सुल्तानपुर कूरेभार थाना क्षेत्र में पटाखे की सामग्री पकड़ी गई है. कारोबारी के पास कोई लाइसेंस नहीं पाया गया है. सामग्री को थाने लाया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
शिवराज, एसपी