उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अवैध स्लॉटर हाउस पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार - तीन व्यापारी हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में अवैध रूप से चला रहे स्लॉटर हाउस में पुलिस ने छापा मारा है. व्यापारी यहां अवैध तरीके से जानवरों का मांस सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपी व्यापारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पकड़े गए व्यापारी

By

Published : Nov 25, 2019, 10:27 AM IST

सुलतानपुर:जिले में रविवार की देर शाम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अवैध रूप से संचालित स्लॉटर हाउस से पुलिस ने चार कुंतल मांस भी बरामद किया है. पकड़े गए तीन व्यापारियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

पकड़े गए व्यापारी.

व्यापारी हुआ गिरफ्तार

  • यह मामला नगर कोतवाली के खैराबाद मोहल्ले का है.
  • कुछ महीनों से अवैध स्लॉटर हाउस चलाया जा रहा था.
  • पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अवैध मांस का व्यापार करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: युवकों ने रुपये न देने पर चचेरे भाई की गोली मारकर की हत्या

  • आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहद मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.
  • पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध स्लॉटर हाऊस चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
  • इस मामले में पुलिस ने सरताज, अदील और सलमान को रंगे हाथ धर दबोचा है.
  • आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details