सुलतानपुर: शासन की मंशा पर जिले के 5,000 वरिष्ठ नागरिकों को नया सवेरा मिला है. जहां पुलिस विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा देने का वादा किया है, वहीं इस आंकड़े से जुड़े नागरिकों को पुलिस विभाग ने पंजीकृत भी कर लिया है, जहां महज एक घंटी बजने पर खाकी इनके द्वार पहुंचेगी और वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराएगी.
जिले में सवेरा योजना को साकार करने के लिए सरकार ने पुलिस विभाग को अधिकृत किया था. योजना में यह देखा गया कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके घरों पर सम्मान नहीं मिल रहा है या नहीं. योजना में यह भी देखा गया कि जिन बच्चों को अभिभावकों ने पाल-पोस कर बड़ा किया. बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई, नौकरी के लिए प्रयासरत रहे. अब वही बच्चे बुजुर्गों को परेशान तो नहीं कर रहे हैं.