उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा का मिला 'सवेरा' - सवेरा योजना

यूपी के सुलतानपुर में पुलिस ने 'सवेरा योजना' के तहत 5,000 वरिष्ठ नागरिकों चिन्हित किया है. इन वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस ने सम्मान और सुरक्षा देने का वादा किया है.

ETV BHARAT
वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा का मिला 'सवेरा'

By

Published : Jan 2, 2020, 12:43 PM IST

सुलतानपुर: शासन की मंशा पर जिले के 5,000 वरिष्ठ नागरिकों को नया सवेरा मिला है. जहां पुलिस विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा देने का वादा किया है, वहीं इस आंकड़े से जुड़े नागरिकों को पुलिस विभाग ने पंजीकृत भी कर लिया है, जहां महज एक घंटी बजने पर खाकी इनके द्वार पहुंचेगी और वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराएगी.

जिले में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और सुरक्षा का मिला 'सवेरा'.

जिले में सवेरा योजना को साकार करने के लिए सरकार ने पुलिस विभाग को अधिकृत किया था. योजना में यह देखा गया कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके घरों पर सम्मान नहीं मिल रहा है या नहीं. योजना में यह भी देखा गया कि जिन बच्चों को अभिभावकों ने पाल-पोस कर बड़ा किया. बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई, नौकरी के लिए प्रयासरत रहे. अब वही बच्चे बुजुर्गों को परेशान तो नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें:अवैध निर्माण पर एसडीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

सरकार की तरफ से पुलिस को निराश्रित और वृद्ध यानी वरिष्ठ नागरिकों की पहचान करने का दायित्व दिया गया था. इसके तहत 5,000 ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित किया गया है और आंकड़े फीड कर लिए गए हैं. साथ ही कहा कि लेवल वन और लेवल टू में इन आंकड़ों को प्रदर्शित कराया गया है. वहीं सुल्तानपुर को आंकड़ा फीडिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
शिवराज सिंह, एसपी ग्रामीण, सुल्तानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details