सुलतानपुर:जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सरेआम सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच एवं चेकिंग अभियान में शिथिलता पाए जाने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिराम यादव को सस्पेंड कर दिया है. हत्याकांड के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश देखा गया. साथ ही व्यापारियों ने जल्द से जल्द सीमेंट कारोबारी की हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
सुलतानपुर: सीमेंट व्यवसायी हत्याकांड में तत्कालीन थानाध्यक्ष सस्पेंड, छह के खिलाफ FIR दर्ज - police officer suspended
सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाने में 16 सितंबर को एक सीमेंट व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने छह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही जांच में शिथिलता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थानाध्यक्ष हरिराम यादव को सस्पेंड कर दिया है.
सीमेंट व्यवसाई हत्याकांड
थानाध्यक्ष की तरफ से लापरवाही बरती जा रही थी. जांच अभियान नहीं चलाया जा रहा था. जिसे संज्ञान में लेकर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
- शिव हरी मीणा, पुलिस अधीक्षक