उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुलिस की बदसलूकी की कहानी, सुनें एक फौजी की जुबानी

सुलतानपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जब पुलिस सेना के एक जवान को रात में गिरफ्तार करके थाने में ले आयी और उसकी जमकर पिटाई की.

थाने में सेना का जवान

By

Published : Jul 3, 2019, 9:08 PM IST

सुलतानपुर:सुलतानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में रात के अंधेरे में पुलिस एक फौजी को थाने ले आई. आरोप है कि पुलिस ने फौजी को थाने में बंद कर जानवरों की तरह पीटा. इसके बाद शांति भंग व्यवस्था के तहत चालान करने की बात सामने आ रही है. पीड़ित फौजी पिटाई से खिन्न होकर पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचा. जहां पूरे मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.

थाने में सेना का जवान

पुलिस थाने में फौजी की पिटाई का आरोप:

  • मामला सुलतानपुर जिले के रामनगर इमलिया चौकी से जुड़ा हुआ है.
  • स्थानीय निवासी मुस्ताक अहमद इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं.
  • भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस में तैनात मुस्ताक अहमद को रात में पुलिस थाने उठा ले आई.
  • उनकी मानें तो उन्हें जानवरों की तरह कोतवाली में पीटा गया और ज़लील किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details