सुलतानपुर:जिले में सविता यादव व उसके बेटे को प्रशस्ति पत्र व गुलदस्ता देकर पुलिस अधीक्षक शिवहर मीणा की तरफ से सम्मानित किया गया. मैदान में पतंग उड़ाते समय छात्र को एक एंड्राइड मोबाइल फोन मिला था. छात्र ने मोबाइल लाकर अपनी मां सविता को दिया. सविता वह फोन लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुई और मोबाइल मालिक को वापस करने का निवेदन किया. पुलिस अधीक्षक सविता और बेटे की इस ईमानदारी से खुश नजर आए व उन्हें सम्मानित भी किया.
सुलतानपुर: छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, एसपी ने किया सम्मानित - सुलतानपुर समाचार
यूपी के सुलतानपुर में 11 वर्ष के एक छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. रास्ते में पड़े एंड्राइड मोबाइल फोन जिसकी कीमत 10,000 से अधिक बताई जा रही है, छात्र को मिला. छात्र ने फोन घर में रखने के बजाय लाकर पुलिस कार्यालय में सौंप दिया.
एसपी ने किया सम्मानित