सुलतानपुर:जिले में विगत महीने युवक विजय शुक्ला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में पुलिस ने शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या की वारदात विपक्षियों की पैरवी करने पर अंजाम दी गई थी. पूरा मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के रामापुर हाजी पट्टी गांव का है. 6 जुलाई को जिले में विजय शुक्ला नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी. हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई थी.
सुलतानपुर: पुलिस ने एक माह पूर्व हुई हत्या का किया खुलासा - murder accused
सुलतानपुर में विजय शुक्ला हत्याकांड में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विजय शुक्ला की करीब एक महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार शूटर का आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस ने इनके पास से असलहा और कारतूस भी बरामद किए हैं. धम्मौर थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह के मुताबिक विपक्षी की पैरवी करने की रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि धम्मौर थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को विजय शुक्ला नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा बरामद किया गया है. इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.