सुलतानपुर:जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को एक साधू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, 5000 रुपये नहीं लौटाने पर साथियों ने साधु को पीट-पीट कर मार डाला और इसे घटना दर्शाने के लिए उसका शव बाग में फेंक दिया. पुलिस ने राजफाश करते हुए 36 घंटे के भीतर तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे हजारी एंजर गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर साधु बद्रीनाथ मिश्रा उम्र लगभग 45 वर्ष की लाठी डंडे से पीट कर शनिवार की रात हत्या कर दी गई थी. रविवार की सुबह परिजनों को शव बाग में मिला था. जिसके बाद पुलिस पर हत्या के राजफाश का दबाव बढ़ने लगा. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले में जल्द खुलासे का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. सोमवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया.