उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 हजार की खातिर साथियों ने की थी पीट-पीटकर साधु की हत्या - सुलतानपुर समाचार

सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में गांव के बाहर कुटी बनाकर रह रहे साधु की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. पुलिस के मुताबिक 5 हजार रुपये की खातिर उसी के साथियों ने पीट-पीटकर साधु की हत्या की थी.

साथियों ने की थी पीट-पीटकर साधु की हत्या
साथियों ने की थी पीट-पीटकर साधु की हत्या

By

Published : Sep 6, 2021, 7:43 PM IST

सुलतानपुर:जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को एक साधू की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, 5000 रुपये नहीं लौटाने पर साथियों ने साधु को पीट-पीट कर मार डाला और इसे घटना दर्शाने के लिए उसका शव बाग में फेंक दिया. पुलिस ने राजफाश करते हुए 36 घंटे के भीतर तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे हजारी एंजर गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर साधु बद्रीनाथ मिश्रा उम्र लगभग 45 वर्ष की लाठी डंडे से पीट कर शनिवार की रात हत्या कर दी गई थी. रविवार की सुबह परिजनों को शव बाग में मिला था. जिसके बाद पुलिस पर हत्या के राजफाश का दबाव बढ़ने लगा. पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले में जल्द खुलासे का निर्देश दिया था. जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. सोमवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया.

साथियों ने की थी पीट-पीटकर साधु की हत्या

पुलिस के मुताबिक, घर से दूर कुटी बनाकर साधु वहां रहता था. इतना ही नहीं वह नशे का भी आदी था. हत्यारोपी संदीप यादव पुत्र प्रेम कुमार यादव, समप्रीत उर्फ भुल्लर यादव और कल्लू उर्फ मुन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हत्या में प्रयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है. सनसनीखेज वारदात के आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
थानाध्यक्ष प्रभा कांत तिवारी के मुताबिक, पैसा नहीं लौटाने पर शराब के नशे में इन लोगों ने डंडे से हमला कर दिया था. अत्यधिक पिटाई की वजह से साधु बद्री की मौत हो गई थी. घटना के निकट बड़ी शराब की बोतलें से पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हाथ लगी है.

इसे भी पढ़ें-अर्धनग्न अवस्था में मिला साधू का शव, माहभर में दूसरी हत्या से सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details