उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने भूख हड़ताल का एलान करने वाले सपा नेता को हिरासत में लिया

सुलतानपुर में कृषि कानून के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठने के एलान करने वाले सपा नेता को पुलिस को हिरासत में ले लिया था. हालांकि शंभूगंज पुलिस चौकी से चार घंटे बाद मुचलके पर सपा नेता को रिहा कर दिया गया.

भूख हड़ताल का एलान करने वाले सपा नेता हिरासत में.
भूख हड़ताल का एलान करने वाले सपा नेता हिरासत में.

By

Published : Feb 10, 2021, 10:05 AM IST

सुलतानपुर : जिले में कृषि कानून का विरोध करते हुए भूख हड़ताल का निर्णय लेने वाले सपा नेता सुनील गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं करीब 4 घंटे बाद सपा नेता से मुचलका भरा कर उन्हें छोड़ दिया. हिरासत से छूटने के बाद सपा नेता ने कहा कि सरकार का यह तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम कानून वापसी तक विरोध करते रहेंगे.

भूख हड़ताल का एलान करने वाले सपा नेता हिरासत में.

दरअसल लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के खडुवान निवासी सपा जिला सचिव सुनील गुप्ता ने दो दिन पहले एसडीएम राम अवतार को ज्ञापन सौंपकर 9 फरवरी को कृषि कानून के विरोध में भूख हड़ताल करने की जानकारी दी थी. वहीं सपा नेता को समझाने के बावजूद वो भूख हड़ताल पर बैठने के निर्णय पर अडिग रहे. सपा नेता के इस निर्णय पर पुलिस मंगलवार को सुबह उनके घर पहुंची और वहां से उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाई. वहीं लगभग चार घंटे शंभूगंज पुलिस चौकी पर बैठा कर उनसे मुचलका भराकर छोड़ दिया गया.

वहीं हिरासत से छूटने के बाद सपा नेता सुनील गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बेवजह परेशान कर रही है. पिछले कुछ महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है. केंद्र सरकार जब तक काले कानून को वापस नहीं ले लेती है, तब तक समाजवादी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं इस बाबत लम्भुआ कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिना प्रशासन की अनुमति के सपा नेता भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे थे, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details