सुलतानपुरः लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तरही निवासी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर पूर्व प्रधान पर गलत खबर फैलाने का आरोप लगाया है. संतोष का कहना है कि उनका भाई बलराम सिंह वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात है. वह लॉकडाउन के दौरान घर पर आया था. उसके बाद सुलतानपुर में ड्यूटी करने चला गया.
23 अप्रैल को वापस वाराणसी ड्यूटी पर चला गया. आरोप है कि इधर गारापुर कोतवाली चांदा के पूर्व प्रधान अजय सिंह उर्फ पिंटू ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर चला दी कि सिपाही तथा उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव है. इससे पूरा परिवार, रिश्तेदार तथा गांव वाले भयभीत हो गए. कोई घर पर भी आने को तैयार नहीं था.