सुलतानपुर:मामला एटीएम कार्ड बदलकर उपभोक्ताओं से जालसाजी करने का है. पुलिस ने लक्जरी कार से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो जालसाजों को गिरफ्तार कर दिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए. जालसाजों के पास से 12 फर्जी एटीएम बरामद किए गए हैं.
सुलतानपुर: टप्पेबाजी गिरोह के 2 जालसाज गिरफ्तार, 2 फरार - police arrested two forger in sultanpur
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. जालसाजों के पास से कई फर्जी एटीएम बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने दो एटीएम जालसाजों को किया गिरफ्तार
जानें क्या है मामला-
- अमेठी के रहने वाले अनूप श्रीवास्तव को बदमाशों ने अपना शिकार बनाया.
- अनूप श्रीवास्तव पेशे से डिश टीवी के एरिया मैनेजर हैं.
- अनूप अपनी पत्नी के साथ ससुराल सुलतानपुर जा रहे थे.
- इस दौरान रास्ते में एटीएम से पैसा निकाल रहे थे.
- इसी बीच वो चार टप्पेबाजोंं के शिकार हो गए.
- टप्पेबाजों ने उनका एटीएम बदलकर 20 हजार रुपये निकाल लिए.
- अनूप की पत्नी की होशियारी से दो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो फरार हो गए.
मामले में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जालसाजों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही और दो फरार जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शिवराज, एसपी ग्रामीण