उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: विवाद होने पर की थी अधेड़ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या - sultanpur crime

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए इन दोनों आरोपी ने एक शख्स की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार.
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार.

By

Published : Jul 7, 2020, 3:56 PM IST

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में जुताई के लिए ट्रैक्टर खोजने निकले अधेड़ की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी के पास से आलाकत्ल समेत लाठी-डंडा बरामद किया गया है. करीब नौ साल से दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी.

सुलतनापुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गोलवारा गांव निवासी शिव बहादुर सिंह अपने पड़ोसी गोलू पुत्र राम सिंह के साथ बाइक से जा रहे थे. गांव के पश्चिमी किनारे पर जुताई कर रहे ट्रैक्टर को अपने खेत में लाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच रास्ते में सराय अचल गांव के निवासी जसराज यादव शिव बहादुर सिंह को रोककर बात करने लगे. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. विपक्षियों ने लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, जिससे शिव बहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर स्थिति में शिव बहादुर सिंह को जिला अस्पताल सुलतानपुर से लखनऊ भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार रात मौत हो गई थी.

इस मामले में पुलिस ने नवरत्न उर्फ रिशु और भूपेंद्र यादव निवासी सराय अचल थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया है. न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाएगा. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. लाठी-डंडे से मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आई थीं. घायल शख्स को लखनऊ में दाखिल कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में भी कई बार लड़ाई-झगड़ा हो चुका है. ट्रैक्टर लेकर जाते समय दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details