उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: व्यापारी हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता व 2 शूटर गिरफ्तार - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर में बीते दिनों एक व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता और दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार.
हत्या के आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 22, 2020, 7:55 PM IST

सुलतानपुर: जिला मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 16 सितंबर को सीमेंट व्यापारी भूपेंद्र सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीमेंट का मोल भाव करते हुए बदमाश दुकान के अंदर घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी, जिसमें जिला अस्पताल में भूपेंद्र को मृत घोषित किया गया था. मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें से तीन बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है.

इसमें नितिन सिंह उर्फ धीरज सिंह और सूरज कश्यप निवासी धीमी जिला अमेठी के साथ शक्ति सिंह उर्फ शाका निवासी जासापारा थाना गोसाईगंज शामिल हैं. सभी घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वहीं मुठभेड़ में दारोगा सुनील कुमार पांडेय जो कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में तैनात हैं, वह भी घायल हो गए. लहूलुहान हालत में उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा मंगलवार की भोर में जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपनिरीक्षक सुनील पांडेय का हाल-चाल जाना और अपराधियों के इलाज व्यवस्था की जांच-पड़ताल की.

बता दें कि 16 सितंबर को सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें जमीन की रंजिश के पीछे यह घटना होने की बात सामने आई थी. 2 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. इसी बीच मुखबिर के जरिये पता चला कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता और दो शूटर जा रहे हैं तभी आमने-सामने से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इसमें तीनों बदमाश और उपनिरीक्षक जख्मी हो गए. इस हत्याकांड में शामिल 9 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. 4 को चिन्हित करने की कार्रवाई चल रही है. जमीनी रंजिश के पीछे इस घटना को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details