सुलतानपुर:जनपद में आठ साल के मासूम सुंदरम के हत्यारे को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान सुंदरम ने आरोपी को चुटकी काटी थी, जिसके चलते उसने गुस्से में मोपेड गाड़ी उस पर चढ़ा दी. इसके बाद किसी को शक न हो, जिसके चलते मासूम के शव को जंगल में फेंक दिया था. फिलहाल पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली है.
थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह गांव निवासी भगवानदीन का बेटा सुंदरम 2 दिसंबर की रात घर में भोजन के बाद बच्चों के साथ गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा देखने गया था. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने खोजबनी शुरू की. लेकिन सुंदरम का कही कुछ पता नहीं चला. इसके बाद शनिवार सुबह सुंदरम का हाथ और पैर टूटा शव झाड़ियों के बीच मिला, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.