उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु तस्कर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, रेकी कर पकड़ते थे जानवर

सुलतानपुर पुलिस ने बाराबंकी से सुलतानपुर के बीच पशु तस्करी कर उनका मांस बेचने वाले गिरोह के सात शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 33,430 रुपये नगद, चाकू, बांका, पिस्टल और कारतूस समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं.

सुलतानपुर में पशु तस्कर टीम के सात सदस्य गिरफ्तार
सुलतानपुर में पशु तस्कर टीम के सात सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 1:04 PM IST

सुलतानपुर: बाराबंकी से सुलतानपुर के बीच पशु तस्करी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 33,430 रुपये नगद, चाकू, बांका, पिस्टल और कारतूस समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में पशु तस्कर ने युवक को मारी गोली

जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर तिवारीपुर गांव के निकट स्वाट टीम और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में एजाज, फैजल खान, मुदस्सिर और अरमान जो अलीगढ़ के रहने वाले हैं, जबकि मेराज अहमद, सोनू उर्फ कज्जन समेत एक अन्य बाराबंकी के रहने वाले हैं. इनके पास से दो लग्जरी कार के साथ 33,430 रुपये नगद, चाकू, रस्सी, बांका और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-पशु तस्करों के पुल से कूदने का मामला, आईजी और कप्तान भी नहीं सुलझा सके मिस्ट्री

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास है. मेराज के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं. ये शातिर रेकी कर पशुओं को उठाने का काम करते थे. आवारा पशुओं को पकड़कर उनका मांस बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details