सुलतानपुरःकुड़वार थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है. शनिवार को आरोपी ने अपने छोटी भाई की लकड़ी के पटरे से मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के पीछे बड़े भाई की पत्नी और छोटे भाई के बीच अवैध संबंध सामने आया है.
थाना पुलिस के मुताबिक, कुड़वार थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव निवासी स्व. राम जियावन के दो पुत्र सिकंदर रैदास और प्रदीप रैदास हैं. करीब 10 साल पहले सिकंदर का विवाह हुआ था और उसके दो बच्चे हैं. सिकंदर मुंबई व उसका भाई प्रदीप दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे. आरोप है कि लगभग साल भर पहले प्रदीप बड़े भाई की पत्नी रेनू को लेकर दिल्ली भाग गया. इसके बाद 6 महीने के बाद वापस लौटा.
दोनों में विवाद हुआ तो प्रदीप फिर रेनू व बच्चों को लेकर दिल्ली निकल लिया. एक माह पहले प्रदीप घर वापस लौटा, ये खबर पाकर सिकंदर भी मुंबई से चल पड़ा और शुक्रवार को घर पहुंच गया. सिकंदर के दिल में इंतकाम की आग भड़क रही थी. शनिवार दोपहर को वही आग भड़क गई और दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान सिकंदर ने लकड़ी का पटरा उठाकर उसके सिर पर दे मारा, जिससे प्रदीप की मौत हो गई. सिकंदर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक की मां दुर्पती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सिकंदर को कुड़वार कस्बे से गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने बताया कि हत्या के आरोपी को न्यायालय भेज गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मां की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया था. अवैध संबंधों के चलते यह घटना कारित हुई है.
पढ़ेंः सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या