उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - sultanpur khabar

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा. इसके पास से असलहे सहित कुछ अन्य संदिग्ध सामग्रियां भी बरामद हुई हैं. यह कई बड़ी आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रह चुका है.

पुलिस ने 20 हजार इनामिया बदमाश को धर दबोचा.

By

Published : Sep 12, 2019, 9:21 PM IST

सुलतानपुर: जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में एक शातिर बदमाश पवन की गिरफ्तारी की गई है. वह लूट के कई मामलों में शामिल रहा है. उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी. इसके बाद भी उसकी फरारी को देखते हुए पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. मुखबिर के जरिए पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की है.

पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र का है.
  • जहां मुखबिर के जरिए पुलिस ने एक शातिर बदमाश पवन की गिरफ्तारी की है.
  • उसके ऊपर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
  • पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की है.

लूट और गैंगस्टर का अपराधी पवन कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर 20 हजार रुपये का इनाम था. लंबे समय से फरार चल रहा था. पूछताछ में कई और मामले इसके द्वारा किए गए अपराध से संबंधित सामने आने की संभावना है.
-शिवराज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details