सुलतानपुर: जिला मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीते डेढ़ माह से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पकड़ लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं पुलिस अब अन्य चोरी से छुपे हुए बांग्लादेशियों की भी तलाश में जुट गई है. बांग्लादेशी युवक की गिरफ्तारी के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो वाराणसी की टीम सुलतानपुर पहुंच गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुदनीपुर बाजार से जुड़ा हुआ है.
- बुधवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने एक युवक की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को सूचना दी.
- गोसाईगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा साथी युवक भागने में कामयाब रहा.
- पकड़े गए बांग्लादेशी को गुरुवार की सुबह एलआईयू कार्यालय सुलतानपुर भेजा गया.
- पकड़े गए युवक की पहचान बांग्लादेश के नवा खाली के अंबरनगर के रहने वाले सलीम अहमद के रूप में दर्ज की गई है.