उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र से एक बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो वाराणसी के कुछ सदस्य भी सुलतानपुर पहुंच गए हैं.

By

Published : May 30, 2019, 9:53 PM IST

पकड़ा गया आरोपी.

सुलतानपुर: जिला मुख्यालय से सटे गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बीते डेढ़ माह से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर पकड़ लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं पुलिस अब अन्य चोरी से छुपे हुए बांग्लादेशियों की भी तलाश में जुट गई है. बांग्लादेशी युवक की गिरफ्तारी के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो वाराणसी की टीम सुलतानपुर पहुंच गई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता.

क्या है पूरा मामला

  • मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुदनीपुर बाजार से जुड़ा हुआ है.
  • बुधवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने एक युवक की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को सूचना दी.
  • गोसाईगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा साथी युवक भागने में कामयाब रहा.
  • पकड़े गए बांग्लादेशी को गुरुवार की सुबह एलआईयू कार्यालय सुलतानपुर भेजा गया.
  • पकड़े गए युवक की पहचान बांग्लादेश के नवा खाली के अंबरनगर के रहने वाले सलीम अहमद के रूप में दर्ज की गई है.

आईबी और एलआईयू अलर्ट

  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी सुलतानपुर में रह रहे हैं.
  • बांग्लादेशियों की तलाश के लिए एलआईयू और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम सक्रिय हो गई है.
  • लोकल इंफॉर्मेशन यूनिट(एलआईयू) इंस्पेक्टर सविता गोस्वामी ने बताया कि सलीम अहमद के रूप में बांग्लादेशी युवक की पहचान की गई है. उसे गोसाईगंज थाने भेज दिया गया है.
  • थाना तहसील गोसाईगंज के इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और किस स्तर से कार्रवाई की जाएगी, यह कहना जल्दबाजी होगी.

बांग्लादेशी युवा के पकड़े जाने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो वाराणसी के कुछ सदस्य सुलतानपुर पहुंचे और जांच में तेजी ला दी गई है. एलआईयू और आईबी के आने के बाद यह माना जा रहा है कि जिले में जो बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं, उनकी खोजबीन की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details