उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान की हत्या की सुपारी लेने वाले छह बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े - sultnapur latest news

सुलतानपुर में पुलिस ने अपराधिक नेटवर्क चलाने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके कब्जे से कार्बाइन और असलहों का जखीरा बरामद किया है. इन बदमाशों ने ग्राम प्रधान की हत्या की सुपारी ली थी.

etv bharat
सुलतानपुर में पुलिस

By

Published : Sep 12, 2022, 7:14 PM IST

सुलतानपुरः यूपी के कई जिलों में आपराधिक नेटवर्क चलाने वाले गैंग का सुलतानपुर पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश किया है. नए युवकों को अपराध में शामिल कर यह गैंग बारी-बारी से हर जिले में गंभीर अपराधों को अंजाम देता है. पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को कार्बाइन और असलहे के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी अलग-अलग थानों में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने लगभग 15 दिनों से इन आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा था. पुलिस ने इसी कड़ी में सोमवार को बड़ी संख्या में कारतूस, अवैध असलहे, लूट के जेवरात, नगद रुपए, 550 मोबाइल, आधार कार्ड और मोटरसाइकिल के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए शातिर अपराधियों के नाम इंद्रेश तिवारी पुत्र जटाशंकर तिवारी, दीपांकल उर्फ हिमांशु तिवारी पुत्र सुनील तिवारी, मनीष तिवारी उर्फ भोले पुत्र जटाशंकर तिवारी, चित्रेश तिवारी उर्फ छोटू पुत्र दुर्गेश तिवारी, सिंटू मिश्रा उर्फ सनकी पुत्र राजेश मिश्रा और अमूल सिंह उर्फ रवि सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह हैं. इन लोगों ने 10 सितंबर को एक बड़े हत्याकांड की सुपारी ली थी.

पढ़ेंः पंजाब से बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. चार थाना क्षेत्र में लूट की घटना में प्रमुख अभियुक्त इंद्रेश गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में असलहे समेत कार्बाइन बरामद की गई है. 10 सितंबर को यहां प्रधान की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की तरफ से 25000 का इनाम दिया गया है.

पढ़ेंः गांवों में पुलिस की अपील, बच्चा चोरी की अफवाह न फैलाएं वरना होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details