सुल्तानपुर: बुधवार को लॉकडाउन के उल्लंघन में जिला पुलिस ने 15 वाहनों को सीज किया है. 29 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा 70 हजार का चालान वसूला गया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने समझाते हुए आम लोगों से घर में रहने की अपील की.
सुलतानपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, 29 एफआईआर, 15 वाहन सीज - सुलतानपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी के सुलतानपुर में बुधवार को लॉकडाउन के उल्लंघन में 29 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 15 वाहनों को सीज किया गया है. इसके अलावा 70 हजार का चालान वसूला गया है.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने कहा कि लाॉकडाउन का अनुपालन जिले में कराया जा रहा है. वह और जिलाधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं. 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 15 वाहन बिना अनुमति घूमते पाए गए, जिस पर उन्हें सीज कर दिया गया है. वहीं, 27000 बतौर चालान वसूल किए गए हैं.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक चौक घंटाघर होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर निकले और हूटर और माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कहा गया कि लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं. घरों में रहें, बाहर न निकलें. रात में भी पुलिस को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.