कवि की साधना स्थली पर भू माफियाओं का कब्जा, कोर्ट ने लिया संज्ञान तो दौड़े आए अफसर - rajendra prasad
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जिस कवि की साहित्य रचनाओं से प्रेरणा लेते रहे, उनकी साधना स्थली आज भू माफियाओं का चारागाह बन गई है. मामला जब बढ़ा तो हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया, जिसके बाद गुरुवार को प्रशासनिक हलके में खलबली मच गई.
कवि की साधना स्थली पर भू माफियाओं का कब्जा
सुल्तानपुर: कवि पंडित राम नरेश त्रिपाठी की साहित्य साधना स्थली तुलसी सत्संग भवन भू माफियाओं के कब्जे में है. सिविल न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद कलेक्ट्रेट गेट के ठीक सामने भू-माफियाओं का अवैध निर्माण जारी रहा. हाईकोर्ट के प्रकरण में संज्ञान लेने पर गुरुवार को प्रशासनिक हलके में खलबली मच गई. एसडीएम और क्षेत्राधिकारी नगर आनन-फानन में आए. मौके पर अवैध निर्माण पुलिस बल की मौजूदगी में रोका गया.