उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'PM Modi पिछड़ों के हित के लिए कृत संकल्प', प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल बोले- KNIT का मॉडल धरातल पर लाएंगे - Sultanpur News

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में मीडिया से बात की. इस दौरान छात्रों के तकनीकी मॉडल को काफी सराहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 15, 2023, 7:04 PM IST

मीडिया के सवालों के जवाब देते यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल.

सुल्तानपुर :उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने सुल्तानपुर के तकनीकी संस्थान के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को धरातल पर उतारने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों के हित के लिए कृत संकल्प है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिछड़ों के हित का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में हम कार्य कर रहे हैं.

सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवं प्रौद्योगिकी संस्थान पहुंचने पर मंत्री आशीष पटेल का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत और अभिनंदन किया. तकनीकी संस्थान के प्रोफेसर, लेक्चरर और तकनीकी छात्रों ने उनके सामने अपने मॉडल प्रस्तुत किए, जिसका मंत्री आशीष पटेल ने सम्यक अवलोकन किया. छात्रों का मॉडल देखकर मंत्री आशीष पटेल बहुत ही अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि इस मॉडल को अन्य तकनीकी संस्थाओं को भी दिखाने का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा. जरूरत हुई तो इसे धरातल पर उतारने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे. आचार संहिता के चलते लोकार्पण कार्यक्रम टाल दिया गया. मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि वरिष्ठ छात्रों के मार्गदर्शन में लोकार्पण को पूरा कर लिया जाए. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी डॉ. आरए वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया.

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि यह प्राविधिक शिक्षा के लिए गर्व की बात है. इस मॉडल को अन्य जगहों पर भी लागू करने के लिए मैं विचार-विमर्श करूंगा. पिछड़ों के हित के लिए हमारे प्रधानमंत्री, हमारे गृह मंत्री, वरिष्ठ नेता अनुप्रिया पटेल समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता बहुत ही सक्रिय हैं. माह भर भी नहीं लगे हैं उस विषय को उठाने में और उसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. उच्चतम न्यायालय का जो निर्णय आया है उसके अनुपालन के क्रम में कार्य लगातार जारी है. सुल्तानपुर का केएनआईटी उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा के लिए शान है.

यह भी पढ़ेंः Mayawati ने जन्मदिन पर रोया ईवीएम का रोना, बोलीं- बसपा को हुआ बड़ा नुकसान, अब बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details