उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव-गांव बनेगा खेल का मैदान ताकि विश्व पटल पर छाए भारत का सम्मान - विश्व पटल पर छाएगा भारत का सम्मान

विश्व में हिन्दुस्तान का सम्मान बढ़ाने के लिए ग्रामीण अंचल में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं. इसके लिए सुलतानपुर जिला प्रशासन राजस्व विभाग के सहयोग से जमीन चिन्हित कर रहा है.

गांव का निरीक्षण करते अधिकारी
गांव का निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Jun 23, 2021, 4:27 PM IST

सुलतानपुर:खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण अंचल में खेल के मैदान बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दुबेपुर ब्लॉक के मनियारपुर में इसकी शुरुआत करने का आदेश दिया है. इसका उद्देश्य गांव-गांव की मेधा को निखारना और उसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर ले जाना है.

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स बुधवार को जिला मुख्यालय से सटे दुबेपुर ब्लॉक पहुंचे. उन्होंने यहां खेल मैदान बनाने के लिए एडीओ पंचायत मनोज पांडे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खंड विकास अधिकारी एपी सिंह को बताया गया कि ऐसी जमीन राजस्व विभाग के सहयोग से चिन्हित की जाए, जिस पर खेल मैदान तैयार किया जा सके. मनियारपुर की मेधा बच्चे और बच्चियों को निखारा जाए, ताकि उन्हें प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल कराया जाए. भारत की तरफ से मेजबानी करने वाली मेधावियों का अंतरराष्ट्रीय पटल पर परचम लहराए और वो भारत का सम्मान बढ़ाएं.

सुलतानपुर

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स का कहना है कि खेल मैदान बनाने में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा. राजस्व विभाग और पंचायत राज विभाग के सामूहिक सहयोग से भूमि चिन्हित करने का कार्य करने का निर्देश दिया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती को पूरे मामले की निगरानी सौंपी गई है. मुख्य विकास अधिकारी के पहल से मेधावी बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वॉलीबॉल, फुटबॉल और ओलंपिक खेलों को लेकर बच्चों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है.

सुलतानपुर

इसे भी पढ़ें:मझुई नदी पर बने पुल के नीचे की मिट्टी बही, सुलतानपुर-अंबेडकरनगर का टूटा संपर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details