उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में पिंक रेस्ट रूम का शुभारंभ, जानिए इसकी महत्ता... - sultanpur sp dr. arvind chaturvedi

यूपी के सुलतानपुर में पिंक रेस्ट रूम का शुभारंभ एसपी और डीएम ने किया. पुलिस स्टेशनों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों और अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिला फरियादियों की निजता के लिए पिंक रेस्ट रूम की स्थापना की जा रही है.

पिंक रेस्ट रूम
पिंक रेस्ट रूम

By

Published : Jan 30, 2021, 6:32 PM IST

सुलतानपुरःपुलिस स्टेशनों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों और अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिला फरियादियों की निजता के लिए जिले के धम्मौर थाने में पिंक रेस्ट रूम बनाया गया है. डीएम और एसपी ने शनिवार को इस पिंक रेस्ट रूम का शुभारंभ किया. उन्होंने महिलाओं को समर्पित करते हुए उनकी सुख सुविधा के सभी इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

हर पुलिस स्टेशन में खुलेगा पिंक रूम
सुलतानपुर जिले के सभी 17 थानों में पिंक रेस्ट रूम स्थापित किया जाएगा. जिसमें 16 पुरुष थाने और एक महिला थाना शामिल हैं. इसमें महिलाओं के बैठने और स्तनपान कराने से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इस पिंक रूम में पुरुषों का प्रवेश वर्जित किया गया है. हर थानों में पिंक रेस्ट रूम विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

थाने आने वाली महिला को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने धम्मौर थाने में पिंक रेस्ट रूम का शुभारंभ किया है. यह महिलाओं के लिए समर्पित है. शासन और पुलिस विभाग के निर्देश पर इसका शुभारंभ किया गया है. यहां महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करा सकेंगी. सुंदर और सुरुचि पूर्वक इस कक्ष का शुभारंभ कर दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि थाने पर आने वाली हर महिला और तैनात महिला कर्मचारियों को इसकी सुविधा मिलेगी.


पिंक रेस्ट रूम में लगेगी एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि पिंक रेस्ट रूम में बैठने की कुर्सियां पेयजल का प्रबंध किया जाएगा. यहां एक आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाएगी. जिससे पुरुषों का प्रवेश यह रोका जा सके. महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए इस कदम का लाभ सुलतानपुर जिले के सभी थानों को मिलेगा. धम्मौर से इसकी शुरुआत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई है. एसपी ने धम्मौर थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह को शुभारंभ के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details