सुलतानपुरः जिले में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के दोस्तपुर थाना इलाके में पिकअप शुक्रवार की सुबह बेकाबू होकर पलट गई. जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आवागमन घंटों बाधित रहा. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेकाबू होकर पलटी पिकअप
सुलतानपुर में पेड़ से टकराई पिकअप, ड्राइवर की हुई मौत - सुलतानपुर का समाचार
सुलतानपुर में लखनऊ-बलिया हाईवे से निकले संपर्क मार्ग पर दोस्तपुर थाना इलाके में पिकअप शुक्रवार की सुबह बेकाबू होकर पलट गई. जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
खबर सुल्तानपुर से है. जहां दोस्तपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर डिगूर गांव के पास एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई. जिसमें 35 साल के ड्राइवर बैसू की मौत हो गई. जब वो मोतिगरपुर की ओर से प्रतापपुर गांव की तरफ जा रहा था. रास्ते में खालिसपुर गांव के पास बरसात के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर गड्ढे में चली गई. ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में दम तोड़ रहा कोरोना संक्रमण, रिकवरी रेट 92 फीसदी