उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाने...सुलतानपुर में गजराज ने क्यों मचाया तांडव... - sultanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में महावत की अभद्रता से नाराज हाथी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हाथी ने अपनी पीठ पर बैठे महावत को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी कई हड्डियां टूट गईं. इतना ही नहीं बेलगाम हाथी ने कई पेड़ उखाड़ दिए और जमकर उत्पात मचाया.

sultanpur news
बेकाबू हाथी ने महावत को पटका.

By

Published : Oct 9, 2020, 6:21 PM IST

सुलतानपुर:गुस्से में आग बबूला गजराज ने शुक्रवार की सुबह जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के सरबतहा इलाके में जमकर उत्पात मचाया. बताया जहा है कि, ये पालतू हाथी महावत की अभद्रता से नाराज था. जिसके बाद इस हाथी ने अपनी पीठ पर बैठे महावत को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इतना ही नहीं इस गजराज ने गुस्से में कई पेड़ भी उखाड़ दिए. ग्रामीणों ने सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम हाथी को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. साथ ही गम्भीर रूप से घायल महावत को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेकाबू हाथी ने महावत को पटका.

दरअसल, नया महावत असलम हाथी को चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था. इसी बीच असलम के गलत व्यवहार से हाथी को गुस्सा आ गया और उसने महावत असलम को अपनी पीठ से उठाकर सड़क पर फेंक दिया. हाथी महावत को पैर से कुचलने का प्रयास कर रहा था, तभी दूसरे महावत ने बरछी से हाथी को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके बाद में बेलगाम हाथी ने पेड़ उखाड़ने शुरू कर दिए. वहीं घायल महावत को गम्भीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि उसकी कुछ हड्डियां टूट गई हैं.

वन विभाग के रेंजर अमरजीत मिश्रा ने बताया कि यह फालतू हाथी है. इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. जख्मी को महावत का इलाज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details