उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ के आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, DM-SP से न्याय की गुहार लगा रहा परिवार - सुलतानपुर खबर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में छेड़छाड़ के एक मामले में पुलिस ने मनचलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे परेशान परिवार ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

concept image

By

Published : Aug 28, 2019, 1:16 PM IST

सुलतानपुरः जिले की पुलिस पास्को एक्ट जैसे मामले में गंभीर नहीं नजर आ रही है. यहीं कारण है कि इस एक्ट में नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने छोड़ दिया है. इससे पीड़ित परिवार पूरी तरह दहशत में है. उनका आरोप है कि अभियुक्त उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

इसे भी पढ़े- हरदोई: पुलिस ने फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

जानें क्या है पूरा मामला-

  • मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है.
  • यहां एक छात्रा स्कूल से घर जा रही थी.
  • इसी बीच कुछ शोहदों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
  • जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होनें कोतवाली नगर में नामजद मनचलों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
  • इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों को सिर्फ शांति भंग की धाराओं में चालान कर छोड़ दिया.
  • बताया जा रहा है कि यह पास्को एक्ट के नामजद अभियुक्त थे, फिर भी इन पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इसे भी पढ़ें:- मऊ: 2 युवतियों ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया. पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में चालान कर अभियुक्तों को छोड़ दिया है. अभियुक्तों से अब जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है.
-पीड़िता के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details