सुल्तानपुर:जिले मेंस्मैक का कारोबार बढ़ता चला जा रहा है, जिससे नाराज महिलाएं बड़ी संख्या में कोतवाली आईं. पुरुषों के साथ मिलकर महिलाओं ने कोतवाली का घेरा किया. उन्होंने पुलिस पर स्मैक कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इस दौरान कोतवाली में अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं अफसरों ने प्रकरण को गंभीरता से लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही.
महिलाओं ने किया कोतवाली का घेरवा, कहा- स्मैक कारोबार को मिल रहा खाकी का संरक्षण - सुलतानपुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में महिलाओं का कहना है कि पुलिस स्मैक के कारोबार को संरक्षण दे रही, जिसके चलते स्मैक कारोबार पर प्रभावी रोकथाम नहीं लग पा रही है.
स्मैक कारोबार पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
ये भी पढ़ें-सुलतानपुर में स्वच्छता अभियान की खुली पोल, सब्जी मंडी में लगा गंदगी का अंबार
पुलिस दे रही स्मैक कारोबार को संरक्षण-
- मामला सुलतानपुर जिला मुख्यालय के दरियापुर मोहल्ले का है.
- यहां नए-नए युवकों को स्मैक कारोबारी बनाया जा रहा.
- बेरोजगार लोग इसमें शामिल हो हो रहे हैं.
- बच्चे स्मैक चोरी कर रहे हैं और पी भी रहे हैं.
- इससे युवा पीढ़ी भ्रष्ट हो रही है.
- इससे नाराज मोहल्ले वाले बीती रात नगर कोतवाली पहुंचे.
- जहां इन लोगों ने जमकर आक्रोश जाहिर किया.
- पुलिस पर स्मैक के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया.
पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. पहले भी शिकायत पत्र आए हैं. आईजीआरएस के जरिए इसकी जांच -पड़ताल की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
-शिवराज, पुलिस अधीक्षक