उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में CAA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन - CAA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में लोगों ने CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी डीएम को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट नहीं जाने दिया.

Etv Bharat
CAA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 16, 2019, 1:33 PM IST

सुलतानपुर: जिले के गोला घाट पुल पर लोगों ने नागरिक कानून बिल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए घेराबंदी की. इस मामले में पुलिस अधिकारी बयान देने से गुरेज कर रहे हैं.

CAA के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन.
  • नागरिक कानून बिल पास होने के विरोध में प्रदर्शनकारी शहर स्थित कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने आ रहे थे.
  • पुलिस ने प्रदर्शकारियों को गोलाघाट पुल पर रोक लिया.
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पहले मनाने की कोशिश की गई .
  • तहसीलदार सदर मौके पर बुलाए गए और गोलाघाट पुल पर ही ज्ञापन लेने की तैयारी हुई.
  • प्रदर्शनकारी पुल पर ज्ञापन देने को तैयार नहीं हुए, जिस पर पुलिस ने आक्रामक रुख अपना लिया.
  • मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी हर्षदेव पांडेय की प्रदर्शनकारियों के नेता जफर खान से बात हुई.
  • प्रदर्शनकारी ज्ञापन जिलाधिकारी को देने की मांग पर अड़ गए.
  • प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.
  • पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से खदेड़ दिया गया.
  • मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details