उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 18, 2019, 3:16 PM IST

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: राशन न मिलने से आक्रोशित लोगों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ग्रामीण धरना देते हुए सड़क पर बैठ गए. इस दौरान कोटेदार चोर है के नारे भी लगाए. दरअसल लोग राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार से तंग हैं. इसको लेकर लोगों ने डीएम कार्यालय का घेराव भी किया.

अफसरों पर फूटा लोगों का आक्रोश

सुलतानपुर: मामला कोतवाली देहात थाना के छतौना गांव का है. दरअसल लोग राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार से तंग हैं. वहीं अफसर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं. कुछ ग्रामीण राशन लेने गए थे जहां कोटेदारों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की.

अफसरों पर फूटा लोगों का गुस्सा.

क्या है पूरा मामला:

  • मामला कोतवाली देहात थाना के छतौना गांव का है.
  • कोटेदार नियम से राशन विकरण नहीं कर रहे हैं.
  • लोग राशन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार से तंग है.
  • कुछ ग्रामीण राशन लेने गए तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई.
  • मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया,और उसे ट्रांमा सेंटर ले जाया गया.
  • जिसकी वजह से लोगों का हुजूम सड़क पर उतर आया.
  • जब लोगों का गुस्सा फूटा तो कोटेदार चोर और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

कोटेदार की तरफ से राशन उपभोक्ता और उसके पिता को मारने का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित ट्रामा सेंटर में भर्ती है, मामले में एसडीएम लंभुआ ने कोतवाल से वार्ता की है और उस पर सख्त कार्रवाई कराई जा रही है. जहां तक राशन अनियमितता का मामला है, पूरे प्रकरण में पूर्ति निरीक्षक को भेजकर जांच कराई जाएगी.
अभय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

कोटेदार बेहद बदतमीज है, लोगों के साथ मारपीट करता है. पूरे मामले में जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह और प्रशासनिक अफसरों को अवगत कराया गया है.
शाहिद खान, ग्राम प्रधान


ABOUT THE AUTHOR

...view details