सुलतानपुर:जिले में अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र बेहोशी की अवस्था में मिला था. जिसके बाद छात्र को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने लखनऊ-बलिया हाईवे पर छात्र का शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग के साथ आवागमन को रोक दिया.
यह भी पढ़ें:गिरफ्त में आया हत्यारा, संपत्ति के लिए चाचा का किया था कत्ल
मौत पर फूटा गुस्सा
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी अभिषेक पांडेय लखनऊ के एक कॉलेज में बी-फार्मा का छात्र था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. छात्र का मोबाइल बंद आ रहा था. बहुत तलाश के बाद 500 मीटर की दूरी पर छात्र बेहोशी की हालत में पाया गया. युवक के बाबा राजेंद्र प्रसाद पांडे ने सुरापुर चौकी में तहरीर दी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. कादीपुर कोतवाली के बिजेथुआ राजापुर गांव में हुई घटना के बाद ग्रामीण पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा. सूचना पर क्षेत्राधिकारी केके सरोज, एसडीएम महेंद्र कुमार समेत थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. बहुत मुश्किल के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'की जा रही कार्रवाई'
कोतवाल कादीपुर संदीप कुमार राय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 22 वर्षीय अभिषेक पांडे पुत्र भूपेंद्र पांडे की मौत के बाद गांव के लोगों में गुस्सा है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नागरिक आंदोलित हो उठे. सूरापुर चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान चौकी प्रभारी शशिकांत पटेल को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.